मैसन (अमेरिका), 23 अगस्त (एजेंसी)
ऐश बार्टी ने टोक्यो ओलंपिक की हार की निराशा को भुलाकर शानदार वापसी करके रविवार को यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता। दूसरी तरफ टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अलेक्सांद्र जेवरेव ने अपनी लय जारी रखते हुए पुरुष एकल का खिताब जीतकर यूएस ओपन से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत भी पेश किया।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जिल टीचमान को 6-3, 6-1 से हराया। जेवरेव को भी फाइनल में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने सातवीं रैंकिंग के आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-3 से पराजित किया। यह मैच केवल 58 मिनट तक चला।