दुबई, 29 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को हाल ही में अपने शानदार फॉर्म का फल मिला जब आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई। यूएई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3.42 की इकॉनामी रेट से दो मैचों में तीन विकेट लिये। इंगलैंड की सोफी एक्सेलेटन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है । न्यूजीलैंड की ली ताहुहू (तीन पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर), एमेलिया केर (एक पायदान चढकर 13वें) और सोफी डेवाइन (नौ पायदान चढकर 30वें) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेवाइन (तीन पायदान चढ़कर आठवें) और केर (एक पायदान चढ़कर 11वें) को भी फायदा हुआ है।