चेन्नई, 6 फरवरी (एजेंसी)
कप्तान जो रूट के 100वें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंगलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शिकंजा और मजबूती से कसते हुए शनिवार को 8 विकेट पर 555 रन बना लिये। रूट ने 9 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 377 गेंदों का सामना किया। वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। पहले दिन रूट जहां आक्रामक भूमिका में थे और डोम सिब्ले दूसरा मोर्चा संभाल रहे थे, वहीं दूसरे दिन बेन स्टोक्स आक्रमण पर थे और रूट ने उनकी सहायता की।
स्टोक्स ने 118 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाये। उन्होंने रूट के साथ 124 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 132 रन देकर 2 विकेट लिये। ईशांत शर्मा ने 52 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर जोस बटलर (30) और जोफ्रा आर्चर (0) के रूप में दो विकेट चटकाये लेकिन सपाट पिच पर उनके लिये कोई मदद नहीं थी।
इशांत, अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिये लेकिन नदीम और वाशिंगटन सुंदर काफी महंगे साबित हुए। स्टोक्स बदकिस्मत रहे जो शतक से चूक गए। वह शाहबाज नदीम को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। चेतेश्वर पुजारा ने डीप में उनका कैच लपका।
इससे पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों की अनुभवी तिकड़ी इशांत, बुमराह और अश्विन ने पूरी कोशिश की लेकिन रूट और स्टोक्स की साझेदारी नहीं तोड़ सके थे। स्टोक्स ने अपना अर्धशतक 73 गेंद में पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर रूट ने काफी संयम का प्रदर्शन किया। रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर एक दोहरा शतक और 186 रन की पारी खेली थी।
100वें टेस्ट में ‘डबल सेंचुरी’ लगाने वाले पहले बल्लेबाज
इंगलैंड के कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ 4 मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां दोहरा शतक लगाने के साथ ही अपने 100वें टेस्ट में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इस पूर्व दिग्गज ने भारत के खिलाफ 2005 में बेंगलुरु में 184 रन की पारी खेली थी। रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है। इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं।