पेरिस, 1 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत के दिविज शरण और उनके दक्षिण कोरियाई जोड़ीदार क्वोन सून वू को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। शरण और क्वोन सून वू की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगोर और अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक से 2-6, 6-4, 4-6 से हार गयी। यह भारतीय खिलाड़ी इससे पहले यूएस ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया था। फ्रेंच ओपन में अब भारत की उम्मीदें अनुभवी रोहन बोपन्ना पर टिकी हैं जिन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनायी है।पहले दौर में उनका मुकाबला जैक सॉक और वासेक पोसपिसिल से होगा।