पेरिस (एजेंसी) : ग्रीस की मारिया सक्कारी ने गत चैम्पियन पोलैंड की इगा स्वियातेक के फ्रेंच ओपन में 11 मैचों और 22 सेट के विजय अभियान को तोड़ बुधवार को पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 17वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी ने स्वियातेक को 6-4, 6-4 से मात दी। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7-6, 6-3 से मात दी।