बेंगलुरू, 26 जून (एजेंसी)
मध्य प्रदेश ने रविवार को मुंबई को एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा। कोच चंद्रकांत पंडित ने इसी मैदान पर 23 साल पहले रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला गंवाया था, लेकिन इस बार वह चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे। मैच के अंतिम दिन मुंबई की टीम दूसरी पारी में 269 रन पर सिमट गई। मध्य प्रदेश को 108 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सत्र में 1000 रन बनाने से सिर्फ 18 रन दूर रहे सरफराज खान (45) और सुवेद पार्कर (51) ने मुंबई को हार से बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुमार कार्तिकेय (98 रन पर चार विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों ने मध्य प्रदेश की जीत सुनिश्चित की। कोच के रूप में पंडित का यह रिकॉर्ड छठा राष्ट्रीय खिताब है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (37), शुभमन शर्मा (30) और रजत पाटीदार (नाबाद 30) की पारियों की बदौलत 29.5 ओवर में 108 रन बनाकर जीत दर्ज की।