अबुधाबी, 30 सितंबर (एजेंसी)
पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें गुरुवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी। किंग्स इलेवन ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया। दूसरी तरफ मुंबई ने कीरोन पोलार्ड और इशान किशन की लाजवाब पारियों की बदौलत आरसीबी के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े।
गलतियां दोहराने से बचना होगा : मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर उसने शानदार वापसी की थी। आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गयी थी। लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन की भी है। किंग्स इलेवन ने भी कुछ गलतियां की जिन्हें वह दोहराने से बचना चाहेगा। उसने जब विरोधी टीम पर नकेल कसनी थी तब वह ऐसा करने में नाकाम रहा। अपने दो मैचों में वह बेहतर स्थिति में था लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया।