पेरिस, 15 सितंबर (एजेंसी)
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मर्रे को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला है। 13 दिन बाद शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड पाने वाले 8 खिलाड़ियों में मर्रे अकेले गैर फ्रांसीसी हैं। उन्हें अमेरिकी ओपन में भी वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन वह दूसरे दौर में हार गए। महिला वर्ग में कनाडा की यूजीनी बूचार्ड और बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को वाइल्ड कार्ड मिले हैं।