रोम, 14 मई (एजेंसी)
राफेल नडाल ने क्लेकोर्ट पर लंबे और संघर्षपूर्ण मैचों में अपना दमखम फिर से साबित करते हुए तीन सेट तक चले मैच में जीत हासिल की और इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। अपने 35वें जन्मदिन मनाने की तैयारियों में लगे नडाल ने 22 साल के डेनिस शापोवलोव के खिलाफ शानदार वापसी करके 3-6, 6-4, 7-6 (3) से जीत दर्ज की।
नडाल पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 3-0 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में 6-5 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट बचाये। रोम में 9 बार के चैंपियन नडाल का अगला मुकाबला अलेक्सांद्र ज्वेरेव से होगा जिन्होंने 2017 में यह खिताब जीता था। पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन का भी खिताब जीतने वाले ज्वेरेव ने शानदार वापसी करके केई निशिकोरी को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। इससे पहले शीर्ष रैकिंग के नोवाक जोकोविच ने क्वालीफायर अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को आसानी से 6-2, 6-1 से हराया। जोकोविच अब स्टेफनोस सिटिसिपास का सामना करेंगे जिन्होंने मैटियो बेरेटिनी को 7-6 (3), 6-2 से शिकस्त दी।