चरखी दादरी, 27 फरवरी (निस)
राॅकबाल एमेच्योर फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा मार्च माह में नेशनल चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन करवायेगा। प्रतियोगिता में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के कई मंत्री व नेता शामिल होंगे। नेशनल चैंपियनशिप के लिए फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा जिम्मेदारियां लगाई गई। इस दौरान हरियाणा राॅकबाल अमेच्योर एसोसिएशन का गठन भी किया गया।
स्थानीय रेस्ट हाउस में रविवार को राॅकबाल एमेच्योर फेडरेशन आॅफ इंडिया की मीटिंग प्रधान सुनील श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते करते हुए प्रधान सुनील श्योराण ने बताया कि 26 मार्च से तीन-दिवसीय तीसरी पुरुष व महिला वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन चरखी दादरी में किया जायेगा। प्रतियोगिता में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को आमंत्रित किया गया है।
महिला, पुुरुषों की 50 टीमें लेंगी भाग
राॅकबाल अमेच्योर फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव भूपेंद्र मंदोला ने बताया कि देश भर से सीनियर, जूनियर वर्ग में महिला व पुुरुषों की 50 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि सभी मैच डे-नाइट में होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा की कार्यकारिणी गठन करते हुए शिव कुमार जिंदल को प्रधान बनाया गया है।