टोक्यो, 29 जुलाई (एजेंसी)
दूसरा ओलंपिक खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने गुरूवार को यहां कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में खराब मौसम से प्रभावित तोक्यो खेलों की गोल्फ स्पर्धा के पहले दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेलकर मजबूत शुरूआत की। एशियाई टूर के पूर्व नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी ने छह बर्डी लगायी, पर दो बोगी भी कर बैठे। इससे वह पॉल कैसे (ब्रिटेन), एलेक्स नोरेन (स्वीडन) और सेबेस्टियन मुनोज (मेक्सिको) के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर चल रहे हैं। एक अन्य भारतीय गोल्फर उद्यन माने ने आठ होल में दो अंडर का स्कोर बनाया था लेकिन अंत में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिससे वह पांच ओवर 76 के कार्ड से लीडरबोर्ड में निचले स्थान पर थे। खराब मौसम से खेल में विघ्न पड़ा। आस्ट्रियाई सेप स्ट्राका ने आठ अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेलकर ओलंपिक रिकार्ड की बराबरी की।