दुबई, 31 मई (एजेंसी)
गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा) को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के करीबी मुकाबले में हार के साथ सोमवार को रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। भारत ने पंघाल के मैच के नतीजे के खिलाफ रिव्यू मांगा, जिसे ज्यूरी ने खारिज कर दिया। रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के जोइरोव शाखोबिदीन ने पंघाल को 3-2 से हराया। थापा भी इसी अंतर से मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग से हार गये। इस टूर्नामेंट में थापा का यह पांचवां पदक है। दोनों मुकाबलों में भारतीय मुक्केबाजों ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन जजों का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा।