रोहतक, 10 जुलाई (हप्र)
डायमेट्रिक्स लॉन टेनिस अकादमी के खिलाड़ी प्रतीक श्योराण ने जालंधर में संपन्न हुए नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 वर्ग में खिताब हासिल किया है। उन्होने शौनक सुवर्णा को 6-3, 6-0 से हराया। माडल स्कूल के दसवीं कक्षा के इस छात्र के खिताब जीतने पर शहर में खुशी की लहर है। यह जानकारी इंटरनेशनल टेनिस कोच कवलजीत ने दी। उन्होंने बताया कि मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक स्थित अकादमी में प्रतीक को टेनिस का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण की बदौलत ही उसने नेशनल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। कोच के मुताबिक हाल ही के दिनों में इस अकादमी के 5 खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अकादमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मई माह में समीक्षा डबास से अंडर-18 वर्ग, जून माह में अनन्या धनखड़ ने अंडर-18 वर्ग में लुधियाना व फिर सोनीपत और स्वतंत्र वीर सिंह काजल ने जून माह में सोनीपत में अंडर-16 नेशनल टूर्नामेंट के खिताब हासिल किए।