कुरुक्षेत्र (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की निशानेबाजी खिलाड़ी केतन, जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा विभाग में फ्रेंच डिप्लोमा कोर्स कर रही हैं, ने 26 सितंबर से 7 अक्तूबर-2024 तक पेरू के लीमा में आईएसएसएफ शूटिंग जूनियर विश्व चैम्पियनशिप-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 50 मीटर फ्री पिस्टल महिला स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस उपलब्धि के लिए केतन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं और बधाई दी। कुलपति ने केतन से शूटिंग में उनके करियर की शुरुआत और उनकी प्रेरणा के बारे में चर्चा की। खेल निदेशक प्रो. डी.एस. राणा ने केतन को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. राजेश सोबती और प्रो. दीवान भी मौजूद थे।