न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (एजेंसी)
विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं क्योंकि हाल में उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था। अमेरिका की इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 2020 में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले साल फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थी। यूएस ओपन में वह अभी तक कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी।