नयी दिल्ली, 9 जुलाई (एजेंसी)
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार को कहा कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ब्रिटेन का वीजा मिल गया है जिससे वह बर्मिंघम जाने से पहले अमेरिका में ट्रेनिंग दौरे पर जा सकेंगे। बजरंग अमेरिका में अपने ट्रेनिंग ‘बेस’ से सीधे ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिये जायेंगे जिससे उनके लिये ब्रिटेन की वीजा औपचारिकताओं को बाद में पूरा करना मुश्किल होता। अब उन्हें ब्रिटेन का वीजा मिल गया है तो वह बिना किसी चिंता के अमेरिका में ट्रेनिंग कर सकेंगे। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग को ट्रेनिंग के लिये अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी जाना था लेकिन ब्रिटेन का वीजा मिलने में देरी होने से उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। साई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के जरिये ब्रिटिश उच्चायोग से संपर्क कर बजरंग के लिये ब्रिटेन का वीजा मांगा जो अब मिल गया है। ‘ राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में कराये जायेंगे।