वियना, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
एंडी मर्रे ने एरेस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हूबर्ट हरकाज को 6-4, 6-7 (6), 6-3 से हराया जो पिछले 14 महीनों में किसी शीर्ष 10 खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत है। मर्रे दूसरे सेट के टाईब्रेकर में मैच प्वाइंट हासिल करने से चूक गये थे लेकिन विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने तीसरे सेट में दो घंटे 40 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज हरकाज की इस हार से एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त माटियो बेरेटिनी ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (2), 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले दौर के अन्य मैचों में एलेक्स डी मिनौर ने 2018 के चैंपियन केविन एंडरसन को, कार्लोस अल्कराज ने डेनियल इवांस को और निकोलोज बेसिलशविली ने पाब्लो कारेनो बुस्टा को हराया।