सिडनी, 28 नवंबर (एजेंसी)
पहले मैच में लय पाने के लिये जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को अपनी गलतियों में सुधार करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंंखला बचाने के लिये रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिये चिंता का सबब है।
हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता। कोहली के पास ऐसे गेंदबाज रह गए हैं जो बल्लेबाजी नहीं कर सकते और शीर्ष क्रम का कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता।
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जबर्दस्त फार्म में हैं जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए। टीम के गेंदबाजी संयोजन में बदलाव की संभावना भी नहीं है। कप्तान कोहली पर आस्ट्रेलियाई टीम, मीडिया और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें हैं और वह भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
धीमी ओवर गति पर भारतीय टीम को जुर्माना
दुबई (एजेंसी) : भारतीय क्रिकेट टीम पर सिडनी में शृंखला के शुरूआती वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिये चार घंटे और छह मिनट लिये जिसमें उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया।