लास एंजिलिस, 24 अगस्त (एजेंसी)
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स डब्ल्यूटीए शिकागो ओपन महिला टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ताइवान की सीह सु वेई से सीधे सेटों में हार गयी। विश्व में 81वें रैंकिंग की सीह ने इस 41 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी को केवल 67 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया। वीनस की यह इस सत्र में नौवीं हार है और वह विश्व रैंकिंग में 147वें स्थान पर खिसक गयी हैं। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं। वह जब 5-7, 6-1, 2-0 से आगे चल रही थी तब उनकी फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी क्लारा बुरेल मैच से हट गयी।