नयी दिल्ली, 22 मई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि भारत दशकों बाद प्रतियोगिता में अपना ध्वज फहराने में सफल रहा, यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। प्रधानमंत्री ने महिला उबेर कप टीम की खिलाड़ियों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हां, हम यह कर सकते हैं’ का रवैया आज देश में नयी ताकत बन गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान करेगी।’
सीनियर खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस तरह से भारतीय चुनौती की अगुवाई की, उसके लिये प्रधानमंत्री ने उनकी सराहना की। श्रीकांत ने कहा, ‘सर मैं बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि केवल हमें जीत के तुरंत बाद आपसे बात करने का सौभाग्य मिला। इसके लिए बहुत-बहुत आभार सर। खिलाड़ियों को यह कहते हुए गर्व होगा कि हमें अपने प्रधानमंत्री का समर्थन हासिल है।’
मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री खिलाड़ियों और खेल का अनुसरण करते हैं और उनसे जुड़ते हैं।’ डेनमार्क के रहने वाले युगल कोच माथियास बो ने कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी रहा हूं और मैंने पदक भी जीते हैं, लेकिन मेरे प्रधानमंत्री ने मुझे कभी मुलाकात के लिए नहीं बुलाया।’ स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध ‘बाल मिठाई’ उपहार में दी। सेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की बाल मिठाई के बारे में कहा था। यह दिल छू लेने वाली बात है कि उन्हें खिलाड़ियों के बारे में छोटी-छोटी बातें याद रहती हैं।’
हरियाणा में कुछ खास है
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में हरियाणा की शटलर उन्नति हुड्डा भी शामिल थीं। पीएम ने पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसा क्या है कि एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी निकलते हैं? उन्नति ने कहा, ‘जो बात मुझे प्रेरित करती है, वह यह है कि आप विजेताओं और पदक नहीं जीत पाने वालों में भेदभाव नहीं करते हैं।’