पंचकूला/ चंडीगढ़, 7 नवंबर (नस)
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को यहां सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में चार दिवसीय 54वीं राज्य स्तरीय योनेक्स सनराइज जूनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू हुई। हरियाणा राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला के पैट्रन एएस चावला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि महापौर कुलभूषण गोयल व कैलाश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
22 जिलों से पहुंचे 376 खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में 22 जिलों से आये 376 खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में चयन होगा। गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की निधि व अनुपमा ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है।