ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 13 जून
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा पद्धति में सुधार और बच्चों को आधुनिक माध्यमों से शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों के 17 हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज शिमला में सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन कक्षाओं में स्मार्ट क्लासरूम और विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाएगा। सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म गतिविधियों को प्रोत्साहित कर राज्य की आय बढ़ाने और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। शिमला में वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में वन विभाग के 72 विश्राम गृहों और 22 ईको पार्कों में ईको पर्यटन गतिविधियां संचालित की जा रही है।