नई दिल्ली/चंडीगढ़, 21 नवंबर (ट्रिन्यू/एजेंसी)
Adani Bribery Case: अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामलों में घिर गए हैं। इसके बाद भारत में राजनीति गरमा गई है। अदाणी पर पहले से हमलावर कांग्रेस ने अब गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही गौतम अदाणी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग कर रही थी।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गौतम अदाणी को गिरफ्तारी के साथ-साथ सेबी प्रमुख माधबी पुंज पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा यह अब अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि गौतम अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानून तोड़े हैं। अगर प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और (गौतम) अदाणी साथ हैं, तो वे भारत में सुरक्षित हैं। अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी ‘‘संरक्षक” माधबी पुरी बुच की जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा, जेपीसी की हमारी मांग कायम है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि अदाणी को भारत में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या उनकी जांच नहीं की जाएगी क्योंकि सरकार उन्हें बचा रही है। यह पूछे जाने पर कि जहां इंडिया गठबंधन की सरकार है वहां भी अदाणी के प्रोजेक्ट हैं, इस पर आप क्या कहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जांच सभी राज्यों में होनी चाहिए, चाहे वहां सत्ता में कोई भी पार्टी हो।