ट्रिब्यून न्यूज सर्विस/एएनआई, चंडीगढ़ 11 सितंबर
Chandigarh News: शहर के सेक्टर 10 के पॉश इलाके में बुधवार शाम को ऑटो-रिक्शा में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर विस्फोटक पदार्थ फेंक दिया। इससे हुए जोरदार धमाके के कारण खिड़कियों के शीशे टूट गए और काफी नुकसान हुआ। हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
#WATCH | Chandigarh: Team of CSFL arrives at the spot where a suspicious explosion took place at a residence in Sector 10 of Chandigarh.
According to Chandigarh SSP, a small pressure-type blast took place here due to which windows and flower pots were damaged. pic.twitter.com/2Lx68YH4hL
— ANI (@ANI) September 11, 2024
घटना बुधवार शाम को हुई। सूत्रों के अनुसार हमले में तीन संदिग्ध शामिल थे। इनमें से एक ने विस्फोटक फेंका, अन्य दो ऑटो-रिक्शा में ही बैठे रहे।
#WATCH | Dalbir Singh, PRO, Chandigarh Police says, “An explosion took place here. We are investigating it. The CFSL team is present here. The incident took place around 6 pm…” https://t.co/mYF6zIj8lA pic.twitter.com/vnShACAo3Y
— ANI (@ANI) September 11, 2024
घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके डीआईजी और एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। एक फायर ब्रिगेड और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
#WATCH | A suspicious explosion took place at a residence in Chandigarh
Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur says, “…A small pressure-type blast took place here due to which windows, some flower pots were damaged. CFSL team has reached. All the evidence is being gathered, probe… pic.twitter.com/bOXIuWhU6E
— ANI (@ANI) September 11, 2024
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, “यहां एक छोटा प्रेशर ब्लास्ट हुआ है, जिसके कारण खिड़कियां और कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सीएफएसएल की टीम पहुंच गई है। सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जांच जारी है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि दो संदिग्ध लोग एक ऑटो में आए और ग्रेनेड फेंका। शिकायतकर्ता ने उन्हें देखा। टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। कुछ ब्लास्ट हुआ है, हम ब्लास्ट के कारणों की जांच कर रहे हैं।”