जम्मू, 21 सितंबर (भाषा)
Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी RSS-BJP की ‘जहरीली मानसिकता ‘ से नहीं डरेगी और राहुल गांधी को दी गई धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
LIVE: Press Briefing
📍Jammu, Jammu & Kashmir
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 21, 2024
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
खड़गे ने जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता, जिनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं, हमारे नेताओं की जुबान काटने की बात करते हैं। राहुल गांधी पर सच बोलने के लिए हमला किया जाता है और उनके खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जाता है, जैसा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया था।’
खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री BJP और RSS के ऐसे भड़काऊ भाषणों को नजरअंदाज कर देते हैं। वह इन नेताओं पर लगाम लगाने और इनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं, क्योंकि वह उनसे डरते हैं।’
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जम्मू पहुंचे खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को ‘आतंकवादी’ और ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं और कार्रवाई नहीं करके लोगों को उकसा रहे हैं।