चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
Deepawali 2024 Holiday: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार ने दीपावली पर दो दिन की छुट्टी का एलान किया है। पहले दोनों सरकारों ने 31 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन अब 1 नवंबर को भी दीपावली की छुट्टी होगी। पंजाब में पहले ही 31 व 1 नवंबर की छुट्टी की घोषणा कर चुका है। हालांकि पंजाब में 1 नवंबर की छुट्टी विश्वकर्मा दिवस की है।
बता दें, इस बार अमावस्या तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है। अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर से शुरू होकर 1 नवंबर के सूर्यास्त बाद तक है। इस कारण कई जगह दीवापली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी, जबकि कुछ जगह 1 नवंबर को मनाई जाएगी। इसे देखते हुए सरकारों ने दो दिन के अवकाश की घोषणा की है।
इसलिए बनी भ्रम की स्थिति
दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 53 मिनट (मार्तण्य पंचांग के अनुसार) पर शुरू हो रही है और इसका समाप्ति काल अगले दिन 1 नवंबर को सायं 6 बजकर 17 मिनट पर है। यानी अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अमावस्या तिथि दो दिन पड़ रही है।
ये हैं दोनों तिथियों के पीछे के तर्क
-31 अक्तूबर को दिवाली मनाने की पीछे तर्क है कि चूंकि इस दिन पूरी रात अमावस्या तिथि है, इसलिए इसी दिन दिवाली मनाना उचित है।
-1 नवंबर को पर्व मनाने की अनुशंसा करने वालों का तर्क है कि चूंकि इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक अमावस्या तिथि पड़ रही है, इसलिए इस दिन दिवाली मना श्रेयस्कर है।
तीर्थों में दिवाली कब
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार दिवाली की सही तारीख 31 अक्टूबर है। इस साल कार्तिक अमावस्या चतुर्दशी तिथि के साथ पड़ रही है। अयोध्या धाम में इसी दिन दिवाली मनाई जाएगी। वहीं, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने घोषणा की है कि इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में एक नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी।