श्रीनगर, 2 नवंबर (एजेंसी)
Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/gfPLIeEw4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
अधिकारियों ने बताया कि शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना ने तलाश अभियान शुरू किया
उधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को तलाश अभियान शुरू किया गया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने शुक्रवार देर शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में ‘‘संदिग्ध गतिविधियां” देखीं। सेना ने कहा, ‘‘चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए।” सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में अभियान जारी है।