नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा)
New IPO: अगले दो माह में हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), स्विगी (Swiggy) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियां लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही हैं। इससे IPO बाजार में हलचल बनी रहेगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इन तीन कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure), वारी एनर्जीज (Waaree Energies), निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance), वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems) और गरुड़ कंस्ट्रक्शन (Garuda Construction) उन कंपनियों में हैं, जो अक्टूबर-नवंबर के दौरान IPO लाने की तैयारी में हैं। ये कंपनियां मिलकर IPO से 60,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं।
इक्विरास (Equirus) के प्रबंध निदेशक और प्रमुख मुनीश अग्रवाल को उम्मीद है कि सितंबर के अंत से दिसंबर के बीच 30 से अधिक IPO आएंगे। ये IPO विभिन्न क्षेत्रों और आकार के होंगे। इनमें नए शेयर (Fresh Issue) जारी किए जाएंगे और बिक्री पेशकश (Offer for Sale) भी शामिल होगी।
दक्षिण कोरिया की हुंदै मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) की भारतीय अनुषंगी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) IPO से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह देश का अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा। यह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के IPO के आंकड़े को पार कर सकता है।
IPO दस्तावेजों के अनुसार, वाहन कंपनी का पूरा निर्गम हुंदै मोटर कंपनी की ओर से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश के रूप में होगा। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। अन्य प्रमुख IPO में खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) की शेयर बिक्री (Share Sale) शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, स्विगी नए शेयरों की बिक्री और पेशकश के जरिये 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है। स्विगी के IPO में 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6,664 करोड़ रुपये के 18.52 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल होगी।
इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की एनटीपीसी (NTPC) की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) नवंबर के पहले सप्ताह में अपना 10,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना बना रही है।
शापूरजी पालोनजी समूह (Shapoorji Pallonji Group) की निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) भी 7,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ IPO की होड़ में शामिल होगी, जबकि वारी एनर्जीज (Waaree Energies) पेशकश के अलावा नए शेयरों के निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) और वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems) क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance), ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) और फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) सहित 62 कंपनियों ने पहले ही मुख्य मंच के IPO के जरिये सामूहिक रूप से 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये के आंकड़े से 29 प्रतिशत अधिक है।
आनंद राठी एडवाइजर्स (Anand Rathi Advisors) के निदेशक और प्रमुख-ईसीएम, निवेश बैंकिंग वी प्रशांत राव ने कहा कि आगे यानी 2025 में भी IPO बाजार के लिए दृष्टिकोण मोटे तौर पर सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अबतक 22 IPO को मंजूरी दी है। इसमें कंपनियां लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।