क्वेटा, 9 नवंबर (एजेंसी)
Pakistan Railway Station Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे।
A heartbreaking blast at Quetta Railway Station has left 5 dead and over 30 injured. The explosion occurred as passengers of the Jaffer Express, heading to Peshawar, were at the station.
These terrorists have sunk so low that they now target innocent lives .
No religion or… pic.twitter.com/IVmNwtfqsA
— Dukhtar-E-Balochistan🇵🇰 (@Dukhtar_B) November 9, 2024
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।
21 killed and over 30 injured in a bomb blast at #Quetta Railway Station in #Balochistan. Baloch Liberation Army claims responsibility for the attack on Pakistan Army’s unit pic.twitter.com/v9Sn5F5vxt
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) November 9, 2024
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव और कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।