कोलकाता, 9 नवंबर (भाषा)
TRAIN ACCIDENT: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के निकट सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे पटरी से उतर गए। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसईआर के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण ने कहा, ‘‘कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक विशेष ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”
#WATCH हावड़ा, पश्चिम बंगाल: 22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं। कोई हताहत की सूचना नहीं है- CPRO दक्षिण-पूर्वी रेलवे
वीडियो घटना स्थल से है। बहाली कार्य जारी है। pic.twitter.com/EHo88GIa1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
उन्होंने बताया कि ट्रेन के दो डिब्बे (एक थर्ड एसी इकोनॉमी और एक थर्ड एसी) तथा एक पार्सल वैन उस समय पटरी से उतर गए जब ट्रेन एक पटरी से दूसरी पटरी पर जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी उसी दौरान तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं।
यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। चरण ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ एक्सप्रेस ट्रेन और ईएमयू लोकल ट्रेन रोक दी गईं या उनमें विलंब हो गया है। एसईआर के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विभागीय जांच शुरू की जाएगी।