राष्ट्रीय एवं वैश्विक रिपोर्ट संकेत देती है कि महिलाओं के अवैतनिक कार्यों का अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। ऐसा घरेलू एवं कार्यरत दोनों तरह की महिलाएं करती हैं। वहीं दक्षिण भारत की एक क्षेत्रीय पार्टी ने सत्ता में आने पर इसके लिए वेतन देने का वादा भी किया है। यहां यह जानना ज़रूरी है कि ऐसे काम को वेतन के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। यह कोई रोजगार अनुबंध नहीं है बल्कि इसमें प्यार और देखभाल की भावना भी जुड़ी होती है। ज़रूरी है रूढ़िवादी सोच त्यागने की कि घर का काम और देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाअों की होती है।
डिंपी भाटिया, नयी दिल्ली
सड़क शीघ्र बनाएं
पिछले एक माह से देवीनगर, अम्बाला छावनी की ओर किंगफिशर टूरिस्ट काम्प्लेक्स तक की सड़क को मरम्मत के लिए उखाड़ दिया है। लेकिन मरम्मत अभी तक शुरू नहीं की गई। ऐसी अवस्था में गुजरने वाले वाहनों के टायरों को क्षति पहुंच रही है। कभी-कभी तो दोपहिया वाहन फिसल भी जाते हैं। संबंधित विभाग से निवेदन है कि सड़क कार्य को शीघ्र बनाने की कृपा करें।
श्रीकृष्ण सैनी, अम्बाला शहर