बमाको, 17 सितम्बर (एजेंसी)
माली की राजधानी में चरमपंथियों ने मंगलवार तड़के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंदूकधारियों ने फलाडी प्रशिक्षण स्कूल में घुसने की कोशिश की। सेना ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से इलाके से दूर रहने को कहा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दो विस्फोटों की आवाज सुनी और दूर से धुआं उठता देखा। अपने पड़ोसियों बुर्किना फासो और नाइजर के साथ माली भी सशस्त्र समूहों के विद्रोह से जूझ रहा है, जिनमें से कुछ समूह अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध हैं। हाल के वर्षों में तीनों देशों में सैन्य तख्तापलट के बाद सत्तारूढ़ जुंटा ने फ्रांसीसी सेनाओं को वहां से निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भाड़े के रूसी सैनिकों की मदद ली है।