वाशिंगटन, 6 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रपं से आगे हो गए हैं। शुक्रवार सुबह तक गिने गए मतों में बाइडेन ने ट्रंप पर बढ़त बना ली थी। ट्रंप के लिए जॉर्जिया जीतना जरूरी है। यह लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है। बाइडेन को अब 1100 वोटों की बढ़त है। हालांकि, अभी हजारों वोटों की गिनती बाकी है। बाइडेन 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने के लिए जरूरी है। उधर, पेंसिल्वेनिया में भी बाइडेन को बढ़त मिल गई है। यहां वे ट्रंप से लगभग 6,700 वोटों से आगे हैं। हालांकि अभी यहां लगभग एक लाख 60 हजार मतपत्रों की गिनती अभी होनी है। एरिजोना में बाइडेन को लगभग 46000 वोटों की बढ़त है। अभी यहां 2 लाख 93000 मतपत्रों की गिनती होनी है।
चुनाव में रिकॉर्ड मतदान
राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने वोट डाले, जो 120 वर्ष एक रिकॉर्ड है। ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे।
उनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 3 नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। वर्ष 1900 के चुनाव में 73.7 फीसदी वोट पड़े थे।