बीजिंग, 26 अप्रैल (एजेंसी)चीन के सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों उड़ानों को अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया है। इससे निजी कारोबारियों द्वारा अतिआवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। कंपनी ने यह कदम चीन की सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत को ‘समर्थन एवं सहायता’ की पेशकश करने के बावजूद उठाया है। सिचुआन एयरलाइंस का हिस्सा सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड के मार्केटिंग एजेंट द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि कंपनी शियान-दिल्ली सहित 6 मार्गों पर अपनी कार्गो सेवा स्थगित कर रही है। कंपनी ने कहा, ‘भारत में महामारी की स्थिति में अचानक हुए बदलाव की वजह से अगले 15 दिनों के लिए उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है।” कार्गो उड़ानों के स्थगन से एजेंट और सामान भेजने वाले हतप्रभ हैं जो चीन से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। यह भी शिकायत आ रही है कि चीनी उत्पादकों ने ऑक्सीजन संबधी उपकरणों की कीमत में 35 से 40 प्रतिशत से वृद्धि कर दी है। माल ढुलाई के शुल्क में भी करीब 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।