वाशिंगटन, 22 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत टेक्सास में एक डाकघर का नामकरण दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर पर होगा। एक साल पहले ह्यूस्टन में यातायात व्यवस्था संभालने के दौरान धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ट्रंप ने टेक्सास के ह्यूस्टन में 315 एडिक्स होवेल रोड पर स्थित डाक घर का नाम डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग करने से संबंधित कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
अमेरिका में भारतवंशी के नाम पर अब तक दो डाकघरों के नाम रखे गए हैं। इससे पहले 2006 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहले भारतवंशी सांसद दलिप सिंह सौंद के नाम पर डाकघर का नामकरण किया गया था।