लंदन, 7 फरवरी (एजेंसी)
भारतीय मूल की शिक्षिका एवं राजनीतिज्ञ श्रीला फ्लेदर का मंगलवार को ब्रिटेन में निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। श्रीला शिक्षिका एवं राजनीतिज्ञ होने के साथ ही हाउस ऑफ लॉर्ड्स में अपनी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती थीं और वह विंडसर की बैरोनेस फ्लेदर तथा बर्कशायर की मेडेनहेड के रूप में एक ‘लाइफ पीयर’ थीं। लाइफ पीयर वह पदवी होती है जो किसी अन्य को स्थानांतरित नहीं की जा सकती और ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा यह पदवी प्रदान की जाती है। मेमोरियल गेट्स काउंसिल की आजीवन अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने विश्व युद्ध के दौरान लगभग 50 लाख राष्ट्रमंडल सैनिकों द्वारा युद्ध में दी गई सेवा के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप लंदन के हाइड पार्क कॉर्नर में प्रतिष्ठित मेमोरियल गेट्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।