सिंगापुर, 8 नवंबर (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग सहित देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय व वैश्विक विकास पर दृष्टिकोण साझा किया। जयशंकर दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। इससे पहले वे आॅस्ट्रेलिया गए थे। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की। वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य तथा भारत और सिंगापुर के लिए इसके निहितार्थों पर चर्चा की।’ वोंग के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रौद्योगिकी, कौशल और औद्योगिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई। क्षेत्रीय मंचों पर हमारी भागीदारी के बारे में भी बात की गई।’