नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसियां)पीएनबी घोटाले का भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी लापता हो गया है। वर्ष 2018 में भारत से फरार होने के बाद से चौकसी कैरेबियाई देश एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा था। चौकसी के वकील ने बताया कि चौकसी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है। फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है-‘पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चौकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है। चौकसी के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज है। पुलिस के अनुसार वह रविवार 23 मई से लापता है। चौकसी को रविवार को आखिरी बार उसकी कार में देखा गया था। कार पुलिस ने बरामद कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकसी एक मशहूर रेस्टोरेंट जाने के लिये देर शाम घर से निकला था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं है। चौकसी नेशनल बैंक (पीएनबी) से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की हेराफेरी करने के मामले में वांछित है।