इस्लामाबाद/लाहौर, 23 अगस्त (एजेंसी)
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया है और उनके प्रत्यर्पण के लिये ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया गया है। वह इलाज के लिये फिलहाल लंदन में हैं। जवाबदेही एवं आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा कि मेडिकल आधार पर शरीफ (70) की चार हफ्तों की जमानत की अवधि पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गई।
अकबर के हवाले से डॉन न्यूज ने शनिवार को बताया,‘सरकार उन्हें (शरीफ को) एक भगोड़ा मान रही है और उनके प्रत्यर्पण के लिये ब्रिटिश सरकार को एक अनुरोध भेजा जा चुका है।’