कराची, 7 नंवबर (एजेंसी)
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी अगले साल आठ फरवरी को होने वाला आम चुनाव ‘अपने दम पर’ लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक के पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो जरदारी (35) ने यह भी स्पष्ट किया कि पीपीपी को चुनाव में किसी की मदद की आवश्यकता नहीं है। बिलावल ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब पीपीपी ने हाल में सिंध के 14 जिलों में जीत हासिल की। गौर हो कि उनके पिता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बीच कुछ समय बातचीत हुई थी।