पेरिस, 25 दिसंबर (एजेंसी)
मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के पास वैट्री हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा रोके जाने के चार दिन बाद 276 यात्रियों, जिनमें ज्यादातर भारतीय थे, को लेकर रोमानियाई विमान सोमवार को भारत के लिए रवाना हुआ। फ्रांसीसी समाचार प्रसारण टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क, बीएफएम टीवी ने बताया, विमान, जिसे बृहस्पतिवार को रोक दिया गया था, आज दोपहर 14.30 बजे (स्थानीय समय) के तुरंत बाद रवाना हो गया।
यूएई के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर विमान राेके जाने के वक्त निकारागुआ जा रहा था। जानकारी के अनुसार विमान में आज 276 यात्री सवार थे। दरअसल, दो नाबालिगों सहित 25 ने शरण के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है और इसलिए वे अभी भी फ्रांसीसी धरती पर हैं। एक चैनल ने कहा कि दो अन्य, जिन्हें आज न्यायाधीश के सामने लाया गया था, रिहा कर दिया गया है और उन्हें सहायक गवाह का दर्जा दिया गया है। ऐसी भी सूचना है कि विमान पहले यूएई में उतरेगा और फिर मुंबई के लिए रवाना होगा।
फोटो -प्रेट्र