रियो डी जेनेरियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में लोगों के बीच वेदांत और गीता को लोकप्रिय बनाने वाले जोनास मसेट्टी से मुलाकात की और उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। मसेट्टी को विश्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है। मोदी ने ‘एक्स’ पर फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘जोनास मसेट्टी और उनकी टीम से मुलाकात हुई। मैंने ‘मन की बात’ के दौरान वेदांत और गीता के प्रति उनके जुनून का जिक्र किया था। उनकी टीम ने संस्कृत में रामायण की झलकियां पेश कीं। यह सराहनीय है कि भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया पर प्रभाव डाल रही है।’