मॉस्को : रूस की सेना ने सोमवार को नयी जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया। रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस के उत्तर में श्वेत सागर में स्थित एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से यह परीक्षण किया गया। सेना ने कहा कि मिसाइल ने बेरिंट सागर के तट से 350 किलोमीटर दूर लक्ष्य को सटीकता से भेद दिया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिरकॉन मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से 9 गुना तेजी से उड़ान भरेगी और इसका दायरा 1,000 किलोमीटर तक है।
इससे पहले अक्तूबर में पुतिन के जन्मदिन पर इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। पुतिन ने उस समय कहा था, ‘सैन्य बलों – थल सेना और नौसेना को नवीनतम, उन्नत हथियार प्रणाली से लैस करने से दूरगामी समय में हमारे देश की प्रतिरक्षा क्षमता सुनिश्चित होगी।’-एजेंसी