मियामी बीच (अमेरिका), 27 जनवरी (एजेंसी)
अमेरिका में तटरक्षक बल और उसके जहाज फ्लोरिडा तट के पास लापता 38 लोगों की तलाश में बुधवार को जुटे रहे। चार दिन पहले मानव तस्करी नौका समुद्र में आये तूफान में डूब गई थी, जिस पर ये लोग सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति के जीवित होने का पता चला है। कैप्टन बर्डियन ने कहा कि जीवित बचे व्यक्ति ने बचाव दल को बताया कि बहामास से नौका के चलने के तुरंत बाद यह तूफान की चपेट में आ गयी, जिससे शनिवार शाम को यह पलट गई। एक व्यापारी जहाज के चालक दल ने 25 फुट की नौका की उलटी पतवार पर बैठे व्यक्ति को देखा, उसके बाद तटरक्षक बल को सतर्क किया गया। उल्लेखनीय है दुनिया भर के प्रवासी लंबे समय से बहामास का उपयोग फ्लोरिडा और अमेरिका तक पहुंचने के लिए करते रहे हैं।