बीजिंग, 14 दिसंबर (एजेंसी)
चीन में यांग्त्सी नदी के मुहाने पर 2 जहाजों के टकरा जाने से उसमें सवार 3 नाविकों की मौत हो गई जबकि बचाव कर्मी लापता हुए 5 नाविकों की तलाश में जुटे हैं। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने फुटेज प्रसारित की है जिसमें चालक दल के सदस्य मालवाहक पोत शींछीशेंग-69 पर सवार 16 नाविकों में से 11 को पानी से बाहर निकाल रहे हैं। उनमें से 3 नाविकों में जीवन के कोई संकेत नहीं थे। यांग्त्सी नदी परिवहन के लिहाज से चीन की सबसे व्यस्त नदी है और यह पूर्वी चीन सागर में व्यावसायिक केंद्र शंघाई के उत्तर में आकर गिरती है, इसलिए यहां पर सभी दिशाओं से जहाज आते हैं। एक मालवाहक जहाज ओसियाना ने रविवार करीब आधी रात को नियंत्रण खो दिया और शींछीशेंग-69 से टकरा गया। जिससे शींछीशेंग-69 डूब गया। चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ के मुताबिक पोत में 650 कार्गो कंटेनर लदे हुए थे।