वाशिंगटन, 12 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने उस वाद को खारिज कर दिया है जिसमें उन अहम राज्यों के चुनाव परिणामों को पलटने का अनुरोध किया गया था, जहां से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदार जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है। टेक्सास के एटॉर्नी जनरल की तरफ से दायर वाद में जॉर्जिया, मिशिगन, पेन्सिल्वेनिया और विसकोंन्सिन राज्यों के लाखों मतदाताओं के मतपत्रों पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 126 रिपब्लिकन सांसदों ने इस वाद का समर्थन किया था। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप को 232 वोट मिले। अदालत के आदेश के बाद आक्रोशित ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट ने हमें वाकई निराश किया है। कोई विवेक नहीं, कोई साहस नहीं। फैसला कानूनी अपमान है और अमेरिका के लिए शर्मिंदगी है।’
गौरतलब है कि ट्रंप और उनके प्रचार अभियान दल ने चुनाव में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे और कई राज्यों में बाइडेन की जीत को अदालत में चुनौती दी थी। वहीं राज्य चुनाव अधिकारियों और मुख्यधारा के मीडिया का कहना है कि उन्हें धोखाधड़ी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।