कराची, 5 अक्तूबर (एजेंसी)
लोकप्रिय हास्य कलाकार उमर शरीफ (66) के नमाज-ए-जनाजा और कफन-दफन प्रांतीय सिंध सरकार ने व्यापाक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। शरीफ की मृत्यु 2 अक्तूबर को जर्मनी के एक अस्पताल में हुई। हजारों की संख्या में लोगों के शरीफ के कफन-दफन में शामिल होने की संभावना है। उनको गत दिवस एयर एम्बुलेंस से कराची से वाशिंगटन डीसी ले जाया जा रहा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें जर्मनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे जवाद शरीफ ने कहा कि उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि उन्हें क्लिफ्टन कराची के अब्दुल्ला शाह गाजी मजार परिसर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाए। उन्होंने बताया, ‘शव आज रात जर्मनी से कराची लाया जाएगा।’ उमर शरीफ पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय हास्य कलाकार, अभिनेता और टीवी हस्तियों में से एक थे। उन्होंने ‘बकरा किस्तों पे’ और ‘बुढा घर पर है’ जैसे नाटकों में काम किया है।