द हेग, 26 अगस्त (एजेंसी)
नीदरलैंड की डाटा सुरक्षा निगरानी संस्था ने उचित सुरक्षा के बिना यूरोपीय चालकों के व्यक्तिगत विवरण कथित तौर पर साझा करने के लिए कैब सेवा प्रदाता उबर पर सोमवार को 32.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है।
उबर ने इस फैसले को अनुचित बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी। ‘डच डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी’ ने बताया कि दो साल से अधिक वक्त तक आंकड़ों को साझा करना यूरोपीय संघ के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। यह मामला 170 फ्रेंच उबर चालकों की शिकायतों के बाद शुरू किया गया। नीदरलैंड के प्राधिकरण ने देश में उबर के यूरोपीय मुख्यालय के स्थित होने के कारण उस पर जुर्माना लगाया।
यह कथित उल्लंघन का मामला तब सामने आया जब यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत ने 2020 में फैसला सुनाया कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों से लेकर छोटी वित्तीय कंपनियों तक हजारों कंपनी को विवरण अमेरिका से साझा करने की अनुमति देने वाला ‘प्राइवेसी शील्ड’ नामक समझौता अमान्य था, क्योंकि अमेरिकी सरकार लोगों की जासूसी कर सकती थी।