भिवानी की ज्योति ने जीता सोना
एसडीएटी स्पोर्टस कॉम्लेक्स तिरूवन्नामलाई (तमिलनाडु) में आयोजित हुई 17वीं एफईडी कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी की बेटी ज्योति ने गोल्ड मैडल जीता। उसने 10 हजार मीटर की वॉक दौड़ 51 मिनट 17 सैकेंड में पूरी कर रिकार्ड बनाया।
Advertisement
भिवानी, 7 अक्तूबर (हप्र)
एसडीएटी स्पोर्टस कॉम्लेक्स तिरूवन्नामलाई (तमिलनाडु) में आयोजित हुई 17वीं एफईडी कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी की बेटी ज्योति ने गोल्ड मैडल जीता। उसने 10 हजार मीटर की वॉक दौड़ 51 मिनट 17 सैकेंड में पूरी कर रिकार्ड बनाया। भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उसका स्वागत किया। इस मौके पर उसके पिता कुलदीप सिंह और कोच गुरदेव भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×


