Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकारी स्कूलों में इस महीने ज्वाइन करेंगे 993 शिक्षक

चंडीगढ़ में अध्यापकों की कमी होगी दूर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जनवरी (हप्र)

अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जनवरी माह के आखिर तक सिटी ब्यूटीफुल के सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को शिक्षा देने के लिए पेश आ रही अध्यापकों की कमी पूरी हो जायेगी। शिक्षा विभाग की माने तो विभाग जनवरी के आखिर तक विभिन्न कैटागिरी में करीब 993 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपेगा। जानकारी के मुताबिक यूटी के शिक्षा विभाग की ओर से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में करीब एक हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। निदेशक स्कूल शिक्षा ने दावा किया कि इसी महीने यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर 31 जनवरी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जायेंगे और नियुक्ति पत्र प्रक्रिया पूरी होने तक भर्ती प्रकिया से जुड़े सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Advertisement

इस भर्ती पर कानूनी आपत्तियां उठाई गई थीं। लेकिन शिक्षा विभाग ने इन आपत्तियों को दूर कर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया करने का दावा किया है जोकि सिरे चढ़ रही है। स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड़ ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों को 7 जनवरी से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है और नियुक्ति पत्र जारी होने और भर्ती प्रक्रिया जारी होने तक उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। बराड़ ने कहा कि सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो चुका है और कानूनी उलझनों से बचने के लिए विभाग ने सभी पदों की भर्ती के लिए कानूनी सलाह ली है।

Advertisement

निदेशक बराड़ ने कहा कि विभाग अब उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची तैयार कर रहा है और सबसे पहले एनटीटी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद पीजीटी, टीजीटी, जेबीटी और स्पेशल एजुकेटर्स को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें पद के अनुसार विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्रों का पहला वितरण 13 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह की शुरुआत में किया जाएगा और 31 जनवरी तक सभी पदों के लिए नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

बिगड़ गया शिक्षक-छात्र अनुपात

इस समय स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण शिक्षक-छात्र अनुपात बिगड़ गया है। सीबीएसई के नियमों के मुताबिक एक कक्षा में लगभग चालीस छात्र होने चाहिए, लेकिन चंडीगढ़ के कई सरकारी स्कूलों में एक कक्षा में 50 से 70 छात्र पढ़ रहे हैं और इस अनुपात को सही करने के लिए शिक्षा विभाग को बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती कर रहा है।

इन पदों पर होगी भर्ती

विभाग के मुताबिक सरकारी स्कूलों में एनटीटी के 100, पीजीटी के 98, टीजीटी के 303, जेबीटी के 396 और स्पेशल एजुकेटर के 96 समेत कुल 993 पद भरे जाएंगे।

Advertisement
×